रायपुरिया नगर में तपस्वीयो का हाथी बैंड-बाजों के साथ भव्य वरघोड़ा निकला
पेटलावद (मनीष कुमट) - रायपुरिया में साध्वी श्री हेतेशा श्रीजी महाराज सा.एवं साध्वी श्री रत्नेशा श्रीजी महाराज सा.की पावन निश्रा में तपस्याओं की लड़ी लगी, जिसमें तपस्वीओ ने अठाई तप एवं मोक्ष दंड तप की आराधना की। जिसके उपलक्ष्य में रायपुरिया नगर में तपस्वी ओ का भव्य अति भव्य वरघोडा निकला गया ।जिसमे हाथी घोड़े और बग्गियों में तपस्वियों की शोभायात्रा निकाली गई । एवं रायपुरिया नगर में भ्रमण के बाद तपस्वियों का रायपुरिया के वरिष्ठ तपस्वी श्री कांतिलाल भंडारी ने 41 उपवास कर अपने कर्म की निर्जरा की।
वही करिश्मा श्रेणीक जैन ,अर्चना कोटडिया, गौरव झालोका ने 9 उपवास किए एवं 20 से ज्यादा तपस्या मोक्ष दंड तप की हुई। तपस्वी कांतिलाल भंडारी का बहुमान बसंत झालोका ने किया। आयोजन का संचालन श्रेस्ठ जैन ने किया। समस्त श्री संघों के अध्यक्षों के द्वारा सामुहिक क्षमापना की गई । आभार मूर्ति पूजक श्री संघ के अध्यक्ष विजय कुमार श्री श्री माल ने किया।
Tags
jhabua