निर्माणधिन ताजियों का कार्य अंतिम दौर में, मोहर्रम पर्व को लेकर यादे हुसेन का दौर जारी | Nirmanadhin tajiyo ka kary antim dour main

निर्माणधिन ताजियों का कार्य अंतिम दौर में, मोहर्रम पर्व को लेकर यादे हुसेन का दौर जारी

निर्माणधिन ताजियों का कार्य अंतिम दौर में, मोहर्रम पर्व को लेकर यादे हुसेन का दौर जारी

आलीराजपुर (अली असगर बोहरा) - हजरत ईमाम हुसेन (र.अ.) की शहादत की याद के रूप में मनाए जाने वाला मोहर्रम पर्व मुस्लिम समाजजनों द्वारा परम्परानुसार एवं आस्थापूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। ईमाम हुसेन की याद में बनने वाले निर्माणधिन ताजियों का काम अंतिम दौर में चल रहा है। वही दुसरी ओर नगर की जामा मस्जिद में दस दिवसीय यादे हुसेन की नूरानी तकरीर का आयोजन किया जा रहा है। तकरीर में बड़ी संख्या में समाजजन शिरकत कर रहे है। प्रतिदिन रात्री को ओलामा-ऐ-किराम द्वारा शहीदाने कर्बला वालो पर तफशिर से बखूबी रोशनी डाल रहे है। हजरत ईमाम हुसेन ओर उनके कुनबे की शहादत को लेकर जिक्र किया जा रहा है। इधर नगर में ताजियों को बनाने वाले कलाकार दिन-रात काम कर अंतिम रूप देने में लगे हुवे है। इस मर्तबा नगर में लगभग 25-30 छोटे बड़े ताजियों का निर्माण किया जा रहा है। जिसमे से कुछ ताजिये मनमोहक होकर आकर्षण का केंद्र रहेंगे। आगामी 09 सितम्बर सोमवार शाम को सभी तजिये अपने-अपने नियत स्थान से बाहर निकलेंगे। मंगलवार रात्रि को सभी ताजियों का चल समारोह निकाला जाएगा। जामा मस्जिद चोक पर आमजनों के दर्शन हेतु ताजिये रातभर रखे जाएंगे। 

निर्माणधिन ताजियों का कार्य अंतिम दौर में, मोहर्रम पर्व को लेकर यादे हुसेन का दौर जारी

समाजजनों द्वारा शनिवार देर शाम को निर्माणधिन ताजियों पर मेहंदी लगाने की रस्म अदायगी की गई। नगर के विभिन्न मोहल्लों में शर्बत ओर छबील के स्टॉल लगाकर आमजनों को वितरित किया जा रहा है। वही नगर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो में हलीम (खीचड़े) का भी आयोजन किया जा रहा है। पर्व को लेकर दफ्तर दारुल कजात एवं सामाजिक संस्था गुलशने आबाद कमेटी व समाजजनों ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्थाए ओर नगरपालिका प्रशासन से जामा मस्जिद चोक पर उचित साफ-सफाई तथा पानी का छिड़काव, रॉक्सा नदी पर ताजियों के विसर्जन हेतु गहरे गड्ढे ओर विधुत विभाग से बिजली की सुचारू सप्लाई की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News