सागोर मैं आवारा पशुओं को पकड़ने का चलाया अभियान
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर पालिका उपाध्यक्ष हंसराज पटेल ने सागौर में आवारा पशुओं की वजह से आवागमन में परेशानी आ रही थी। आवारा पशुओं की वजह से कई बार छोटी छोटी द्वारा आज सागौर में आवारा पशुओं घटनाएं घटती रहती है l पटेल की शिकायत पर सागौर क्षेत्र मेंआवारा पशुओं गाय को पकड़ने का अभियान चलाया गया।
पशुदल प्रभारी उम्मीद गोगले ने बतलाया अभी तक 9 आवारा पशुओं को पकड़ा जा चुका हैl अभियान निरंतर जारी रहेगा शीतला माता चौक पुल पर मेन रोड छोटी सागोर से आवारा गायों को पकड़ा गयाl
Tags
dhar-nimad
