ग्रामीणों को गणेश जी की मूर्ति दिलवाकर बोले जय हो बप्पा की
धामनोद (मुकेश सोडानी) - विधायक पाचीलाल मेड़ा ने गणेश चतुर्थी पर्व पर सराय और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से आए ग्रामीणों को भगवान गणेश की मूर्ति सोपी जानकारी देते हुए मेड़ा के साथ वार्ड क्रमांक सात के पार्षद महेंद्र राठौड़ ने बताया कि ग्रामीण विधायक निवास पर पहुंचे थे पर्व को लेकर विधायक ने सभी को मूर्तियां सौंपी सभी ने मिलकर भगवान गणेश का जयघोष किया वहां पर संजय पवार सोहन बुंदेला आदि मौजूद थे
Tags
dhar-nimad
