पुलिस ने जुए के फड़ पर मारा छापा, 5 जुआडी गिरफ्तार, 35 हजार 950 रूपये जप्त
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना प्रभारी मझोली उप निरीक्षक समीर खान ने बताया कि आज दिनाॅक 2-9-19 को विश्सनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मझोली निवासी शिवम उपाध्याय अपने ट्रेवेल्स कार्यालय में अवैध रूप से जुआ का संचालन कर रहा है। सूचना पर तत्काल योजनाबद्ध तरीके से रात 00-30 बजे दबिश दी कार्यालय के अंदर 5 व्यक्ति ताश पत्तों की हारजीत पर रूपये पैसो दांव लगाकर जुआ खेलते हुये दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछने पर अपने नाम 1-शिवम उपाध्याय निवासी मझोली, 2-राजेन्द्र ंिसह ठाकुर निवासी कोनिया, 3-नरेन्द्र कुमार साहू निवासी काकरदेही, 4-अन्नू सिंह साहू निवासी मझोली, 5-हेमंत कुमार भट्ट निवासी वार्ड न. 15 मझोली बताये जुआडियों एवं फड से नगद 35 हजार 950 रूपये एवं 52 ताश पत्त्ेा की 2 गड्डी जप्त करते हुये, जुआडियों के विरूद्ध धारा 3/4 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जुआडियो को गिरफ्तार करने मे उप निरीक्षक तरूण कुमार बोडके, पीएसआई प्रमोद सिंह, अनुराग सिंह आरक्षक राहुल , अमित एंव सुमित की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
jabalpur
