म प्र शिक्षक संघ ने किया सेवानिवृत्त शिक्षकों का सत्कार | MP shikshak sangh ne kiya sevanivrat shikshako ka satkar

म प्र शिक्षक संघ ने किया सेवानिवृत्त शिक्षकों का सत्कार

म प्र शिक्षक संघ ने किया सेवानिवृत्त शिक्षकों का सत्कार

सौसंर (रमेश पातुरकर) - नगर के साहित्य रत्न अन्नाभाऊ साठे मंगल भवन में रविवार को म प्र शिक्षक संघ इकाई सौसर के तत्वाधान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, सम्मान समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा सम्मुख दीप प्रज्वलित के साथ में किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता ए.के शिंदे प्राचार्य शा.उ.मा विद्यालय पिपला ना वार ने की, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जप उपाध्यक्ष प्रवीण बागड़े, प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोज आरपूरे,जिलाअध्यक्ष नंदकुमार शुक्ला, प्राचार्य श्रीमती शीला डोंगरे आदि थे,आयोजन को संबोधित करते हुए

म प्र शिक्षक संघ ने किया सेवानिवृत्त शिक्षकों का सत्कार

म.प्र. शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सरवरे, तहसील अध्यक्ष चंद्रप्रकाश रंगारे,ब्लॉक अध्यक्ष लष्मीदास बोरकर ने संघ के द्वारा बीते वर्षों में किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए आगामी समय में होने वाले कार्यक्रम की रुपरेखा के साथ ही शिक्षा विभाग और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और उनका अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने आदि को लेकर अपने विचार रखे

आयोजन के दौरान सेवानिवृत्त हुए शिक्षक महादेव जैयवार, सुरेश गाडगे, मुनीज़ा खातून शेख, एसवाय मंसूरी, प्रभाकर मानापुरे, मनोहर भकने, वामन पाटिल,सिन्दू कोठेकर,विमल शेंडे, मंगला कपले, यादवराव भोयर, मीरा भूते,वसन्ता पाटनकर, रामेश्वर परतेती  का शाल श्रीफल देकर स्वागत सत्कार किया गया आयोजन में यु बी चिपडे,लक्ष्मीदास बोरकर,बडू वाघमारे जयसिंग धुरवे,श्रीमती रेखा गजभिये, गणपति भोयर, अनिल ठाकरे,मोतीराम तुमदाम, संदीप आस्टिकर, नीलेश कडू, रत्नाकर बुले, विलास पूरी, रमेश सेंगर, रमेश कोरडे, देवीलाल बैंडे आदि थे,

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News