रोटरी एवं इनरव्हील क्लब का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न | Rotary evam inerwheel club ka shapath grahan

रोटरी एवं इनरव्हील क्लब का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

रोटरी एवं इनरव्हील क्लब का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

धामनोद (मुकेश सोडानी) - रोटरी एवं इनरव्हील  क्लब धामनोद का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह  नगर के साई गार्डन में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नप अध्यक्ष दिनेश शर्मा तहसीलदार धरमपुरी अजमेर सिंह गौड़ इंदौर से पधारे रोटरी के डीजीई गजेंद्र नारंग एवं शपथ अधिकारी के रूप में बुराहनपुर से पधारे रोटेरियन दीपक सलूजा  उपस्थित थे सर्वप्रथम सार्जेंट ऑफ आर्म्स योगेंद्र चौहान  द्वारा किया गया अतिथियों को मंचासीन कर सिद्धि मलतारे एव भूमिका राठौड़  स्वागत गीत एवं गणेश वंदना नृत्य एकश्याम गोयल एव निकिता ने प्रस्तुत किया गया।सरस्वती पूजन एवं रोटरी के जनक पॉल हैरिस के चित्र पर अतिथियो द्वारा माल्यार्पण किया गया।चतुर्विद मंत्र का वाचन शिव वर्मा ने किया। रोटरी  एवं इनरव्हील क्लब के सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत भाषण राधेश्याम धाडीया एवं वार्षिक प्रतिवेदन निवर्तमान सचिव प्रकाश राठौड़ ने दिया  साथ ही इनरव्हील क्लब की सचिव नेहा गोयल  ने इनरव्हील क्लब का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।इसके पश्चात वर्ष भर क्लब को सहयोग एवं समाज के विभिन्न वर्गों में अच्छा कार्य करने वालो का सम्मान किया जिसमें गरूकुल स्कूल के सीईओ प्रहलाद भंडारी युवा उद्योगपति नीलेश मंगल नप अध्यक्ष दिनेश शर्मा राधेश्याम धाडीया इंद्रजीत पाटीदार संजय पंवार दुर्गेश दाबड  हेमंत पमनानी    आशीष मंडलोई  शैलेन्द्र जायसवाल सिमा मिश्रा मंजुला गुप्ता अंकित शर्मा का सम्मान किया गया वही क्लब को विशेष सहयोग हेतु मनीष छाबडा का विशेष सम्मान किया गया।नए सदस्य बने विनोद डोंगले नरेंद्र प्रजापत और पाल हैरिस फेलोशिप मिलने पर रमेशचन्द्र पनिहार का भी सम्मान किया। शपथ अधिकारी दीपक सलूजा ने  अध्यक्ष विकास पटेल  एवं इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष नीतू छाबड़ा को  रोटरी पिन पहनाकर पद दिलवाया एवं रोटरी एवं इनरव्हील क्लब के सदस्यों को शपथ दिलाई। सचिव के रूप में महेंद्र राठौड़ ने तथा इनरव्हील क्लब सचिव का दायित्व सीमा मिश्रा ने संभाला।तत्त्पश्चात विकास पटेल द्वारा अपने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई गई साथ ही नीतू छाबड़ा द्वारा भी इनरव्हील क्लब की आगामी कार्यों की रूपरेखा बताई। रोटर के डीजीई गजेंद्र नारंग ने रोटरी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी को कैसे जिया जाता है और विश्व के कई देशों में रोटरी प्रमुखता से कार्य कर रही है उन्होंने रोटरी के बारे में बताया और बताया कि  रोटरी क्लब की छात्र इकाई रोट्रेक्ट क्लब के छात्रों को यूथ एक्सचेंज के तहत विदेश पढ़ाई के लिए  निशुल्क भेजा जाता है तहसीलदार गौड़  ने समाज सेवा को प्रमुखता से करने के बारे में बताया वही धामनोद रोटरी क्लब के कार्यो की तारीफ की और अपने पुराने समय के अनुभव बताते हुए कहा कि वह भी इस क्लब के माध्यम से  कई कार्य गरीबों के लिए करना चाहते हैं और पहले कर भी चुके है।नप अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि  रोटरी उनका परिवार है और वह भी रोटरी के सदस्य हैं  उन्होंने नगर को स्वच्छता में प्रमुख बनाने हेतु क्लब सदस्यो का सहयोग मांगा और आगे भी क्लब को सहयोग का कहा  अंत मे अतिथियो को स्मृति चिन्ह दिए गए कार्यक्रम का सफल संचालन मनीष छाबडा एवं हेमंत पमनानी ने किया अंत मे आभार महेंद्र राठौड़ ने माना।अंत मे राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News