सफेद सोने की आवक शुरू मुहूर्त में 5105 रुपये बिका
धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर की स्थानीय कृषि उपज मंडी में बुधवार सुबह 10:00 बजे इस वर्ष की कपास नीलामी का मुहूर्त हुआ वहां पर मंडी भार साधक अधिकारी अजमेर सिंह गौड़ व मंडी सचिव एलडी सुखवानी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर मुहूर्त करवाया गौरतलब है कि यह क्षेत्र कपास के कटोरे के नाम से जाना जाता है जिसमें धामनोद मंडी का एक अपना विशेष स्थान है सबसे पहले बेगन्दा के किसान गोविंद उमेद सिंह की बेल गाड़ी की नीलामी मुहूर्त में 5105 रुपए प्रति कुंटल के भाव से जगन्नाथ कार्टन के शिव शंकर पाटीदार ने खरीदा कपास के न्यूनतम भाव 3000 रुपए उच्चतम 5105 रुपए जबकि मॉडल भाव 4671 रुपए रहा मुहूर्त में 8 वाहन व 6 बैलगाड़ी की आवक रही अब से मंडी में प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे कपास की खरीदी होगी वंहा पर समस्त काटन व्यापारी तथा मंडी के गौरीशंकर गाडगे जी पी प्रजापति राधेश्याम पाटीदार मुकेश सारील महेश मुझालदा आदि भी मौजूद थे।
Tags
dhar-nimad