टोल रोड पर हो रहे गड्ढे ओर कर्मचारियों की अभद्रता की की शिकायत | Toll road pr ho rhe gaddo or karmchariyo ki abhadrata

टोल रोड पर हो रहे गड्ढे ओर कर्मचारियों की अभद्रता की की शिकायत

टोल रोड पर हो रहे गड्ढे ओर कर्मचारियों की अभद्रता की की शिकायत

पीथमपुर( प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर मंगलवार धार जिला कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई मैं कलेक्टर श्रीकांत बनोठ को पीथमपुर युवा कांग्रेस के नेता महेशगोयल ,शाहरुक पटेल,लाखन चौहान,श्रवण मावी' द्वारा ज्ञापन में दिया गया। जिसमें उन्होंने पीथमपुर   से  घाटाबिल्लोद तक टोल मार्ग पर  हजारो गड्ढे है ।वे करीबन दो से 3 फीट के गड्ढे हो गए है , इन गड्ढों से छोटे बा बड़े वाहन नहीं निकल  पाते है ।इस कारण आए दिन  दुर्घटनाए होती रहती है। कई लोग की दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है। अभी कुछ दिनों पहले ब्रिज के नीचे तलाबनुमा पानी भरा होने के कारण एक दंपत्ति गड्ढे में गिर गए थे। जिसमें दंपत्ति को काफी चोट लग गई थी । कई ट्रक व बसें, बड़े वाहन ,जिनमें कई टन माल भरा रहता है , कई वाहन गड्ढों के कारण पलटी  खाकर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं ।बसें समय पर अपना गंतव्य पूरा नही कर पाती ।टोल सुपरवाइजर व टोल कर्मियों को शिकायत करते है तो कर्मचारी मारपीट पर उतारू रहते है।आए दिन घाटाबिल्लोद से मंडलावदा टोल तक जाम जैसी स्थिती बनी रहती है ।इससे निजात पाने के लिए धार कलेक्टर  को युवा नेताओं ने ज्ञापन सौंपा। 

युवा नेता महेशगोयल ने बतलायाधार कलेक्टर महोदय ने मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के जनरल मैनेजर को सड़क की जांच करने के लिए कहा। ज्ञापन कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post