मानसून की विदाई अभी नहीं, 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट | Monsoon ki vidai abhi nhi

मानसून की विदाई अभी नहीं, 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मानसून की विदाई अभी नहीं, 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मध्य प्रदेश में इस बार मानसून ने जमकर बारिश कराई है| कुछ दिनों के ब्रेक के बाद एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है| सिस्टम अभी भी सक्रिय है। इसके चलते अक्टूबर के पहले सप्ताह के बाद ही मानसून की विदाई सम्भवता हो सकती है| वहीं प्रदेश में एक बार फिर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है| मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आगामी 24 घंटों में 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, कई हिस्सों में बौछारें पड़ने की संभावना है।   

मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर क्षेत्र में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर राज्य के कई हिस्सों पर है|  इसके चलते बारिश का क्रम बना हुआ है, मंगलवार को भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और धूप नहीं निकली, जिससे मौसम राहत भरा है, मगर बादलों के छंटने से उमस बढ़ जाती है. बीते 24 घंटों के दौरान बैतूल में 68 मिली मीटर, गुना में 46 मिली मीटर, खरगोन में 69 मिली मीटर, राजगढ़ में 56 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई|

16 जिलों में अलर्ट  

सोमवार के बाद मंगलवार को भी कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है| मौसम विभाग ने राज्य के रायसेन, विदिशा, गुना, सागर, टीकमगढ़, सीहोर, छतरपुर, शिवपुरी, नीमच, हरदा, नरसिंहपुर,  राजगढ़, शाजापुर, आगर, दतिया एवं देवास जिले में आज भारी बारिश की आशंका जताई है। अनेक स्थानों पर गरज चमक की स्थिति बन सकती है।

इन जिलों में बौछारे पड़ने के आसार 

प्रदेश के उज्जैन, रतलाम, इंदौर, धार, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, भोपाल, रायसेन, विदिशा, होशंगाबाद, बैतूल, सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, कटनी, जबलपुर, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला, अनूपपुर, डिंडौरी, उमरिया एवं शहडोल जिले में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं|

कई इलाकों में जोरदार बारिश, नदियां उफान पर 

ग्वालियर, बुंदेलखंड के कुछ इलाकों सहित इंदौर में जमकर बारिश हुई है| टीकमगढ़, छतरपुर में लगातार बारिश का दौर जारी है। बान सुजारा और माताटीला बांध से पानी छोड़े जाने से धसान नदी, बेतवा और जामनी नदी उफान पर हैं। टीकमगढ़ में बान सुजारा बांध के पांच गेट सोमवार को भी खुले रहे। इसके चलते धसान नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वहीं इंदौर में सोमवार शाम को हुई झमाझम बारिश से शहर का औसत बारिश का आंकड़ा 50 इंच के करीब पहुंच गया। सोमवार को दिन में अच्छी धूप निकली लेकिन शाम को अचानक बादल छा गए और करीब 4 बजे बारिश शुरू हो गई। कहीं धीमी तो कहीं तेज बारिश ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post