ऋषि पंचमी के दिन माहेश्वरी समाज ने रक्षाबंधन का पर्व मनाया | Rishi panchmi ke din maheshwari samaj ne rakshabndhan parv manaya

ऋषि पंचमी के दिन माहेश्वरी समाज ने रक्षाबंधन का पर्व मनाया 

ऋषि पंचमी के दिन माहेश्वरी समाज ने रक्षाबंधन का पर्व मनाया

धामनोद (मुकेश सोडानी) - माहेश्वरी समाज के हर रंग निराले है। हर त्योहार को एक विशिष्ठ रूप से मनाने की कला इस समाज को बखूबी आती है। जहां सब कोई जानता है कि सावन की पूर्णिमा को रक्षाबंधन होता है। परंतु महेश्वरी समाज की परंपरा रही है समाज में भाई बहिन के रक्षासूत्र बांधने के लिये एक विशिष्ठ दिन ऋषिपंचमी को चुना गया। इस दिन सम्पूर्ण विश्व मे जहां जहां महेश्वरी समाज फैला हुआ है। राखी बंधवाने की परंपरा रहती मंगलवार को ऋषि पंचमी के अवसर पर धामनोद माहेश्वरी समाज ने पर्व अपनी बहनों से रक्षा सूत्र बांधकर मनाया

Post a Comment

Previous Post Next Post