ऋषि पंचमी के दिन माहेश्वरी समाज ने रक्षाबंधन का पर्व मनाया
धामनोद (मुकेश सोडानी) - माहेश्वरी समाज के हर रंग निराले है। हर त्योहार को एक विशिष्ठ रूप से मनाने की कला इस समाज को बखूबी आती है। जहां सब कोई जानता है कि सावन की पूर्णिमा को रक्षाबंधन होता है। परंतु महेश्वरी समाज की परंपरा रही है समाज में भाई बहिन के रक्षासूत्र बांधने के लिये एक विशिष्ठ दिन ऋषिपंचमी को चुना गया। इस दिन सम्पूर्ण विश्व मे जहां जहां महेश्वरी समाज फैला हुआ है। राखी बंधवाने की परंपरा रहती मंगलवार को ऋषि पंचमी के अवसर पर धामनोद माहेश्वरी समाज ने पर्व अपनी बहनों से रक्षा सूत्र बांधकर मनाया
Tags
dhar-nimad