जयस और मानव अधिकार ने संयुक्त रूप से बुजुर्गों की की सेवा
धामनोद (मुकेश सोडानी) - समीपस्थ वृद्धा आश्रम में नगर के जयस और मानव अधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं एंव पदाधिकारियों ने मिलकर बुजुर्गों का श्रीफल और साल देकर सम्मान किया साथ साथ सभी ने मौजूद बुजुर्गों को भोजन करवा कर उनका आशीर्वाद लिया जानकारी देते हुए जयस संगठन के जिला अध्यक्ष देवराज मल्होत्रा ने बताया कि एक कार्यक्रम के तहत मानव अधिकार एवं संगठन की बैठक धामनोद में रखी गई थी उसके बाद में सभी के निर्णय से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया वहां पर प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुजाल्दा ताराचंद ठाकुर जितेंद्र बारिया रंजीत भाबर मांगीलाल मेड़ा आदि लोग मौजूद थे मल्होत्रा के इस कार्य की सभी ने प्रशंसा की
Tags
dhar-nimad