रिम झीम बारिश में निकली चलित झांकिया
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर में अनंत चतुर्दशी के एक दिन बाद निकाली गई भव्य चलित झांकिया जिसमे आकर्षक झांकिया राम रामेश्वर यूथ क्लब के तत्वावधान में निकाली गई थी जिसकी थीम चंद्रयान 2 पर थी जिसमे जीएसएलवी राकेट बनाया गया था जिसमे एक बच्चे को एस्ट्रोनॉट की ड्रेस पहनाकर रॉकेट के पास खड़ा किया गया था । वही ढोल नगाड़ों व डीजे के साथ सैकड़ो युवा जन नाचते गाते आगे बढ़ रहे थे । झांकिया रामरामेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर छत्रछाया कॉलोनी के मुख्य मार्गो से होती हुई रामरामेश्वर मंदिर पहुँची । इस मौके पर रामरामेश्वर यूथ क्लब के दीपक , शिवराज , विनय , आनंद , संजय , प्रखर शर्मा, निखिल ,मनीष, तेज सिंह, योगेश , सावन ,रोहित , प्रवीण परिहार , पीयूष , रितिक , हेमंत , मोइन सहित सैकड़ों युवा जन उपस्थित रहे ।
Tags
dhar-nimad