डूब प्रभावितों ने 5 लाख 80 हज़ार ओर प्लाट देने की मांग को लेकर स्टेट हाईवे 4 घंटे तक किया जाम | Dub prabhavito ne 5 lakh 80 hazar or plat dene ki maang ko lekar

डूब प्रभावितों ने 5 लाख 80 हज़ार ओर प्लाट देने की मांग को लेकर स्टेट हाईवे 4 घंटे तक किया जाम

अंजड़ (शकील मंसूरी) - अंजड़ डूब प्रभावितों ने पतली सब्जी वह जली रोटी देने का आरोप वह 5 लाख 80 हज़ार रुपए वह प्लाट देने की मांग अंजड़ टीनसेट मे बसे दूब प्रभावितों ने शनिवार को साडे 4 घंटे से अधिक समय तक खंडवा बड़ौदा स्टेट हाईवे पर चक्का जाम किया प्रभावितों का आरोप है कि भोजन में उन्हें जली रोटियां और पतली सब्जी दी जा रही है भोजन का समय भी निर्धारित नहीं है इन सब को लेकर प्रभावितों ने दोपहर 3:30 पर चक्का जाम कर दिया पुनर्वास अधिकारी एसपी मंडराह ने मौके पर पहुंचकर चर्चा की लेकिन वे कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अरे रहे शाम 8:00 बजे तक चक्काजाम जारी रहा डूब प्रभावितों द्वारा स्टेट हाईवे पर चक्का जाम करने से रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई छोटा बडदा निवासी कमल दशरथ मोहिपूरा सुनील बडोले ने बताया हमें टीनसेट खराब खाना दिया जा रहा है हम कब तक यहां पड़े रहेंगे ना मुआवजा मिल रहा है ना ही प्लाट दिए गए 5 लाख 80 हज़ार रुपए का पैकेज भी नहीं दिया गया एनवीडीए हमें संपूर्ण पुनर्वास पैकेज का लाभ दे जिन परिवार को अभी तक मुआवजा व अन्य सुविधा नहीं दी है उन्हें जल्द इसका लाभ दिया जाए एलवीडीए के भू अर्जन वह पुनर्वास अधिकारी मंडराह वो राजपूर एचडीएम वीर सिंह चौहान ने लोगों से चर्चा की अफसरों ने मांगों के निराकरण का भरोसा दिलाया लेकिन वे लिखित में आश्वासन देने और कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़े रहे एनवीडीए के एसएस चोगड सीएमओ अमरदास सेनानी कि आई गिरीश कुमार कवरेती और पुलिस स्टाफ वहां मौजूद था।

Post a Comment

Previous Post Next Post