रेमंड कंपनी में भगवान विश्वकर्मा की स्थापना के साथ आज हुआ भव्य विसर्जन
छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - छिंदवाड़ा जिला के औद्योगिक क्षेत्र बोरगांव में सबसे बड़ी कंपनी रेमंड लिमिटेड जहां इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी की मूर्ति स्थापना की जाती है और दूसरे दिन बड़े ही हर्षोल्लास ढोल बाजे फटाके के साथ रेमंड चौराहा से होते हुए बोरगांव जलाशय में विसर्जन किया जाता है जहां बोरगांव की ग्रामीण के ग्रामीणों द्वारा यात्रा में सम्मिलित सभी भक्तों को जगे जगे चाय पानी नाश्ता व्यवस्था की जाती है इसके बाद बोरगांव जलाशय में मूर्ति का विसर्जन भव्य आरती के साथ किया जाता है।
Tags
chhindwada