कार की टक्कर से तीन लोगो सहित भेस घायल
आमला (रोहित दुबे) - शहर से 13 किमी दूरी पर स्थित खेडलीबाजार मार्ग पर ग्राम तिर्महु में एक कार चालक द्वारा तीन लोगों सहित एक भेस को टक्कर मार घायल करने का मामला प्रकाश में आया है ।घटना आज शाम 7 बजे की है ग्राम तिर्महु निवासी पुरषोत्तम ठाकरे अपनी कार जिसका रजिट्रेशन नम्बर एम एच 37 ए 3003 से हरदौली से तिर्महु लौटते हुए तेज गति से कार चलाते हुए ग्राम के नागदेव मन्दिर के पास पुरषोत्तम ठाकरे उम्र 48 वर्ष ,मिट्ठू गवाहड़े उम्र 58 हरिचरन राठौर 55 वर्ष को टक्कर मार घायल कर दिया गया बताया जाता तीनो व्यक्ति पैदल ग्राम की ओर आ रहे थे वही मिट्ठू ठाकरे की भेस को भी कार चालक ने पहले जोरदार टक्कर मारी जिससे वह गम्भीर घायल हुई ।ग्रामीणों बताया कार चालक पुरषोत्तम ठाकरे काफी नशे में था वह तिर्महु सोसायटी में सेल्समेन है दुर्घटना के बाद वह वाहन छोड़ फरार हो गया ।ग्रामीणों ने तुरंत ही हंड्रेड डायल को सूचना दी जिसके बाद उक्त वाहन से घायलों को उपचार हेतु आमला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा है।
Tags
dhar-nimad