अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की | Atirikt police mahanideshak dc sagar ne baad pidito ki madad ki

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की

मुरैना (संजय दीक्षित) - अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (आपदा प्रबंधन) D C सागर ने  एसडीआरएफ और होम गार्ड की टीम के साथ मिलकर मुरैना में चंबल नदी से लगे गांवो में किये जा रहे राहत एवं बचाव कार्य का बुधवार को जायजा लिया । अम्बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामगढ़ में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर खुद राहत एवं बचाव कार्य मे हिस्सा लेकर फ़ोर्स का मनोबल बढ़ाया और आम जनता से मिलकर उनकी तकलीफों को जाना और लोगो से निवेदन किया गया कि राहत और बचाव कार्य मे लगे बचाव दल का सहयोग करे और बिना लाइफ जैकेट पहने नावों में चढ़ने के लिए धक्का मुक्की ना करे।जिससे कोई अप्रिय घटना न घट सके। एडीजी डिसास्टर मैनेजमेंट द्वारा अपने हाथ से लोगो को लाइफ जैकेट पहनाए और लोगो से इस संकट की घड़ी में धैर्य बनाये रखने की अपील की गई ।बाढ़ पीड़ित बच्चो और बुजुर्गों को खाद्य सामग्री बांटी और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया गया कि जब तक चम्बल नदी का जलस्तर सामान्य नही हो जाता और खतरा पूरी तरह नही टल जाता होम गार्ड और एसडीआरएफ के जवान आपकी सेवा में  हमेशा तप्तर रहेंगे।पूरा प्रशासन आपके साथ हैं ।कही भी किसी भी चीज की जरूरत पड़ती हैं तो प्रशासन हर सम्भव प्रयास आपकी सेवा करेगा।                    

Post a Comment

Previous Post Next Post