राष्ट्रीय पोषण मां अंतर्गत शिक्षक दिवस का आयोजन
थांदला (कादर शेख) - राष्ट्रीय पोषण महा अंतर्गत आज गुरुवार को परियोजना एकीकृत बाल विकास सेवा थांदला के सेक्टर बालवासा में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत वट्ठा की सरपंच श्रीमती मंजुला डामोर की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया प्राथमिक विद्यालय झाड़नी श्रीमती रेखा डाबर श्री माजू डामोर दारा ग्राम वासियों व बच्चों को पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई एवं जीवन में शिक्षा का महत्व समझाएगा इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुशीला डामोर एतली डामोर रेखा पारगी उपस्थित थी श्रीमती बरखा देवी पर्यवेक्षक सेक्टर बालवासा द्वारा सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया।
Tags
jhabua