दिव्यांग बच्चों सहित विद्यार्थियों ने मनाया शिक्षक दिवस | Divyang bachcho sahit vidhyarthiyo ne manaya shikshak divas

दिव्यांग बच्चों सहित विद्यार्थियों ने मनाया शिक्षक दिवस

दिव्यांग बच्चों सहित विद्यार्थियों ने मनाया शिक्षक दिवस

बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश बडवाह के सुराणा नगर स्थित ओम मां नर्मदा मुक बधिर दृष्टिबाधित एवं मानसिक विकलांग विद्यालय  के दिव्यांग बच्चों सहित शासकीय उत्क्रष्ट विद्यालय  मैं शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्राचार्य सहित शिक्षको का सम्मान किया गया। 8 वी के दृष्टिबाधित विद्यार्थी भूरे सिंह द्वारा डॉ राधा कृष्णम सर्वपल्लवी जी का जीवन परिचय बताया गया तथा कक्षा तीसरी और चौथी के दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया।

उत्क्रष्ट विद्यालय  मैं कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती व डॉ राधा कृष्णन जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया।छात्रगणों द्वारा प्राचार्य कैलाश खांडेकर सहित शिक्षक  केआर वर्मा, जयश्री उपाध्याय, सुरेश जोशी, सुधीर राठौर, निर्मल चौधरी, कुशल सराफ, सावित्री वर्मा, अनिता गुप्ता, यशवंत आर्से, सुधा देवरिया, भगीरथ सिटोले विनोद जायसवाल आदि का पुष्पमालाओ से सम्मान किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post