दस करोड रूपयों की लागत से नया बस स्टेड बनेगा – जयवर्धसिंह
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिला मुख्यालय पर दस करोड रू.की लागत से अत्याआधुनिक बस स्टेड का निर्माण कराया जायेगा और कई नई बस सेवाऐं चालू की जायेगी । उक्त घोषणा आज झाबुआ के पेलेस गार्डन में हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धनसिंह ने की । झाबुआ पहूंचे मंत्री जयवर्धनसिंह ने झाबुआ में आगामी विधानसभा के उपचुनावों को देखते हुए कई लोकलुभावन घोषणाऐ की आपने कहां की झाबुआ नगर को प्रतिदिन नल से जल प्रदाय किये जाने हेतु नवीन नल जल योजना का शुभारंभ शीघ्र ही करने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ झाबुआ आयेगे। आपने झाबुआ नगर पालिका को कचरे का निपटारा करने के लिये ट्रेंचिंग ग्रांउड हेतु अनुदान दिये जाने और कचरा उठाने के लिये 6 नवीन कचरा वाहन दिये जाने की भी घोषणा की । जयवर्धनसिंह ने झाबुआ के प्राचिन दिलीप गेट को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिये धनराशि देने की बात कही । आपने झाबुआ में महिला समूहों को उत्कृष्ट कार्य करने पर पचास हजार रू.की राशि दिये जाने की बात भी करी । जयवर्धनसिंह ने कहां की कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने प्रदेश मेें गरीब और विधवाओं की पेंशन भी बढा दी है। पहले यह कम मिलती थी । आपने झाबुआ शहर के बहार सल्टर हाउस बनाने के लिये धनराषि उपलब्ध कराने की घोषणा की । जयवर्धनसिंह के झाबुआ पहूंचने पर उनका भावनभीना स्वागत किया गया । इस अवसर पर पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया सहित विधायक वालसिंह मेडा,विरसिंग भूरिया,कलावती भूरिया,विक्रांत भूरिया नगर पालिका झाबुआ अध्यक्ष श्रीमति मन्नु डोडियार सहित बडी संख्या में नगर के नागरीक उपस्थित थे ।
Tags
jhabua