राष्ट्रीय आहार पोषण पखवाड़े पोषण आहार कार्यक्रम आयोजित
जीराबाद/मनावर (कृष्णपाल राठौर) - आज निशा कान्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल जीराबाद में राष्ट्रीय आहार पोषण पखवाड़े, पोषण आहार का स्थानीय आँगनवाड़ी सेक्टर 2 की सुपरवाइजर श्रीमति बरखा मोहनिया और उनकी टीम के द्वारा आयोजित किया गया जिसमे सात्विक भोजन कि प्रदर्शनी लगायी गयी। किशोरी बालिकाओं को मासिकधर्म के दिनो मे स्वछता रखने की जानकारियां दि। विटामिन और प्रोटीन्स के बारे में जानकारी दी। हाथ धुलाई की जानकारि दी ओर किशोरी बालिकाओं को व्यंजन खिलाऐ स्कुल के अध्यापको ने आभार माना।
Tags
dhar-nimad