दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में हुई शान्ति समिति की बैठक
आमला (रोहित दुबे) - थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी अनिल शुक्ला ने किया। बैठक में थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती नयाब तहसीलदार श्रष्टि डेहरिया, नगर पालिका अध्यक्ष लाजवंती नागले प्रमुख रूप से उपस्थित थे बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओपी अनिल शुक्ला ने कहा कि दुर्गापूजा एक महत्वपूर्ण पर्व है। पूजा समितियों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए पूजा के लिए समिति द्वारा स्थान का चयन कर लिया जाए एव सार्वजनिक पंडालों में विधुतीकरण के लिए बाकायदा विधुत विभाग से अस्थाई विधुत कनेक्शन लिया जाना होगा साथ ही पूजा समिति अपने-अपने अध्यक्ष सचिव सहित अन्य सदस्यों के नाम सहित आवेदन पत्र जल्द से जल्द थाना परिसर में उपलब्ध करवा दें। साथ ही पूजा समिति बिजली का उपयोग तभी कर पाएंगे जब बिजली विभाग में आवेदन देकर पूजा अवधि तक के लिए कनेक्शन लेंगे।वही नगर थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती ने कहा कि दुर्गा पूजा में शहर में काफी भीड़ होती है इसको देखते हुए शहर में चौक चौराहों पर पुलिस बल लगाया जायेगा। सार्वजनिक पंडालों पर भी पुलिस टीम द्वारा गस्त की जायेगी नगर पालिका द्वारा नदियों और घाटो पर प्रकाश व्यवस्था,गोताखोर, की व्यवस्था एव फर्स्टएड की सुविधा उपलब्ध होगी।
Tags
dhar-nimad