राम मंदिर परिसर में गणेश जी की स्थापना की
थांदलारोड (मुर्तुजा भाई बोहरा) - थांदला रोड में राम मंदिर परिसर में गणेश जी की स्थापना नगर भ्रमण के बाद धूमधाम से की गई स्थापना पश्चात विधि विधान से गणपति बाबा की आरती हुई व प्रसादी बांटी गई इस अवसर पर श्री निर्मल अमलियार रंजिश पंचाल मनोज देवल विशाल पंचाल विक्की पंचाल आकाश डोडिया विकास डोडिया मनीष सोनी आदित्य अंजार के साथ अनेक भक्तगण उपस्थिति।
Tags
jhabua