दिन दहाड़े अज्ञात चोरों का तीन मकानों पर धावा, एक मकान से नगदी, जेवर सहित साढे चार लाख का माल ले उड़े चोर
बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह स्थित कवर कालोनी के तीन मकानों में अज्ञात चोरों ने दिन दहाड़े धावा बोलकर ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अभिनव पिता सुनील पारिख के मकान से करीब साढे चार लाख रुपये से ज्यादा के माल पर हाथ साफ कर लिया है। इस दौरान परिवार जैन मंदिर में चल रहे धार्मिक आयोजन में गया था। कवर कालोनी के ही दूसरे दो मकानों में भी चोरो ने ताले तोड़े कर घर मे कुछ नही मिलने पर सामान बिखेर कर भाग निकले।
सोमवार शाम 4:30 बजे कवर कालोनी के सुंदरलाल शर्मा के मकान में किरायेदार शिक्षक उमा गौरे जब स्कूल से घर आई तो उन्होंने घर का ताला टूटा हुआ देखा, घर के अंदर जाने पर अलमारी का सारा सामान बिखरा पाया। लेकिन चोरो को घर मे कुछ नही मिलने पर वह फरार हो गये। उमा गौरे के पति भुवानी सिह मंदसौर टीआई है। इसी दौरान चोरो ने सुरेन्द्रसिह भाटिया के मकान का ताला लोहे की रॉड से तोड़ा व यहां भी अलमारी का सारा सामान बिखेर कर कुछ न मिलने पर भाग निकले। श्री भाटिया ने शाम को इंदौर से आकर देखा तो घटना से वाकिफ हुए।
इसी दौरान चोरो ने अभिनव पारिख के मकान पर धावा बोलकर मेन गेट का ताला लोहे की रॉड से तोड़ा व घर के अंदर अलमारी में रखे नगदी सहित करीब साढ़े चार लाख रुपये का माल पर हाथ साफ कर लिये।
ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अभिनव पारिख ने बताया कि हम परिवार सहित शाम 4:30 बजे परिवार सहित जैन समाज के चल रहे पर्युषण पर्व में इंदौर रोड स्थित सम्भवनाथ मन्दिर गये थे। रात्रि करीब 8 बजे वापस आने पर गेट का ताला टूटा हुआ नजर आया अंदर जाने पर देखा तो अलमारी में रखे एक लाख रुपये नगदी सहित दो सोने की अंगुठी एक सोने का हार एक जोड सोने की कान की झूमकी चार चाँदी के सिक्के व चार घड़िया जिसमे तीन इम्पोटेंड कीमती घड़ी करीब साढे चार लाख से ज्यादा का मॉल चोर ले उड़े। जिसकी सूचना पुलिस को की गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुचकर मौका मुआयना कर जांच प्रारम्भ कर दी है।