कुएं में गिरने से 7 वर्षीय बालक की हुई मौत
कल्याणपुरा (अली असगर कल्याणपुरा वाला) - कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के अन्तरवेलिया चौकी अन्तर्गत ग्राम बलवन में आज दिन में एक सात वर्षीय बालक विक्रम सिंगाड़िया उम्र 7वर्ष निवासी बलवनअपने बड़े भाई के साथ घर की ओर आ रहा था तभी अपने घर से कुछ ही दुरी पर खेत में बने कुँए के पास जैसे ही पहुँचा पैर फिसलने से कुँए में गिरने के कारण डूबने से हुई मौतउसे बचाने के लिये उसका भाई पीछे से कूदा पर पानी गहरा होने से उसे कुछ समझ नही आया वह वापस बाहर निकला और अपने परिचितों को मदद के लिये आवाज लगाई मगर तब तक देर हो चुकी थी बड़ी मशक्कत के बाद शव को निकाला गया पुलिस ने मौका पंचनामा बना कर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया यह जानकारी कल्याणपुरा थाना प्रभारी के एल डांगी ने दी।
Tags
jhabua