राजस्व कमिश्नर का मेघनगर में दौरा
मेघनगर (जिया उल हक कादरी) - नगर की बेशकीमती शासकीय नजूल भूमि पर हो रहे जबरदस्त कब्ज एवं लाखों - करोड़ों में उनके फर्जी दस्तावेज तैयार कर विक्रय किए गए जैसे घोटाले की खबरों के सुर्खियों में आने के बाद राजस्व कमिश्नर इंदौर से श्रीमती वंदना वैद्य 6 सितंबर 2019 शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर मेघ नगर पहुंची जहां स्थानीय तहसील कार्यालय में राजस्व रिकॉर्ड का अवलोकन किया उसके बाद संभागीय आयुक्त ने नगर के विश्राम ग्रह पर पत्रकारों से वार्ता की जिसमें पत्रकारों ने शिकायत करते हुए बताया कि नगर के भोले-भाले आदिवासियों की बेशकीमती भूमि रसूखदार माफियाओं ने औने पौने दाम में खरीद कर कब्जा कर लिया है जिसकी शिकायत आदिवासी संगठन के लोगों ने कुछ दिनों पूर्व जिले के दौरे पर आए नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह को की कमिश्नर ने बताया कि मैं ऐसे प्रकरण होंगे तो दिखा लेंगे परंतु आदिवासी की भूमि कोई गैर आदिवासी लेकर कब्जा करता है तो राजस्व द्वारा मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता की धारा 170 ख के तहत उसे पुनः आदिवासियों को लौटाना होगी संभागीय आयुक्त के सामने नगर के पत्रकारों ने शासकीय मंडी नजूल ब्लॉक नजूल की शासकीय भूमि जो की बेशकीमती है जिस पर धनाढ्य बाहुबली भूमि माफियाओं ने फर्जी विक्रय पत्र के माध्यम से कब्जा कर रहे हैं और वारे न्यारे हो रहे हैं की जानकारी देते हुए शासकीय भूमि सर्वे नंबर 485 490 557 609 का उल्लेख किया जिस पर स्थानीय राजस्व अमले की उदासीनता दिखाई दे रही हैं इसकी जानकारी दी हाल ही में सर्वे नंबर 557पर मिलीभगत से हए गड़बड़ घोटाला के बारे में भी विस्तार से बताया जिस पर कमिश्नर ने रेकॉर्ड की जानकारी शीघ्र अनुविभागीय अधिकारी मेघनगर श्री पराग जैन के माध्यम से कमिश्नर कार्यालय मे भिजवाने के निर्देश दिए साथ ही पत्रकारों ने नगर की सरसी बाई धर्मशाला पर दुकानों के बारे में बताते हुए कहा कि ग्राम पंचायत से किराये पर लेकर लाखों रुपए में बेचने का कार्य चल रहा है दुकान पर दुकान निर्माण कार्य हो रहे हैं इस पर आयुक्त ने कहा कि यह मामला नगर प्रशासन का है इसको जांच करवा लेंगे यदि गलत पाया गया तो ऐसे लोगो पर ठोस कार्रवाई होगी।
Tags
jhabua