आमजन की सरकार है, समस्याओ के समाधान के लिए सरकार आज स्वयं आपके पास पहुची है - संदीप शर्मा
झकनावदा (राकेश लछेटा) - राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण करने हेतु आज आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सीईओ जिला पंचायत संदीप शर्मा के नेतृत्व में जिला अधिकारी पेटलावद जनपद पंचायत के ग्राम झकनावदा बस से पहुंचे। झकनावदा में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम कें शिविर के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे संदीप शर्मा एसडीएम एमएल. मालवीय पेटलावद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह तारखेड़ी, सरपंच बालू मेडा, अजय वोहरा , परीक्षित सिंह राठौर, जितेंद्र राठौड़ का ग्राम पंचायत झकनावदा की ओर से पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। जिसके समस्त विभाग के उपस्थित कर्मचारियों ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओ को अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने के लिए आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रांरभ किया है। इसलिए आज जनप्रतिनिधिगण और प्रशासनिक अधिकारी आमजन के पास पहुचकर उनकी समस्याओ के निराकरण हेतु उपस्थित हुए है। यह कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा। उन्होने कहा कि हाट बाजार के माध्यम से बडी संख्या में ग्रामीणजन एक स्थान पर एकत्र होते है और ऐसे स्थान पर ग्रामीणजन की समस्याओ का निराकरण हो जाए तो यह ग्रामीण और आमजन के लिए सुविधाजनक होता है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने यह योजना प्रारंभ कर ग्रामीणो की समस्याओ के निराकरण हेतु एक विशेष कदम उठाया है।
सीईओ जिला पंचायत एवं एसडीएम ने सुनी समस्याएं
सीईओ जिला पंचायत संदीप शर्मा एवं एसडीएम पेटलावद मालवीय ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत झकनावदा में आयोजित शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए ग्रामीणों को समझाईस देते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को पढ़ने हेतु स्कूल अवश्य भेजे। राज्य शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों की समस्याए सुनने एवं उनके निराकरण हेतु जिला अधिकारी आज आपके गांव में पहुंचे है। आप अपनी समस्याओं को उनके सामने निःसंकोच होकर रखे और अपनी बात बताए। शिविर में सीईओ जनपद पेटलावद चौहान सहित जनप्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। शिविर में हितग्राहियो को हितलाभ का वितरण भी किया गया। शिविर में जनसमस्या से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनो की आपकी सरकार आपके द्वार पोर्टल पर आनलाइन एंट्री भी आज ही विभागीय अधिकारियो द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से पेटलावद सी ओ एन एस चौहान, सुधीर कुशवाह झाबुआ, तहसीलदार जितेंद्र अलावा, एसडीओपी बबीता बामनिया, पीसी सांखला माही इंजीनियर, नायब तहसीलदार झकनावदा,भूपेंद्र भिड़े आदि अधिकारी उपस्थित थे।
Tags
jhabua