इमाम हुसैन की शहादत की याद में लंगर का आयोजन | Imam hussain ki shahadat ki yaad main langar ka ayojan

इमाम हुसैन की शहादत की याद में लंगर का आयोजन


थांदला (कादर शेख) -  इमाम हुसैन की शहादत याद में पीर साहब गली में गुलाम हुसैनी की ओर से हलीम का आयोजन किया गया जिसमें निजामी  कमेटी अब्बास अलमदार कमेटी के मेंबर सदस्य ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसकी फतिया मगरिब की नमाज के बाद लगाई जाएगी एवं हिंदुस्तान देश और दुनिया में अमन चैन की दुआएं की जाएगी इस अवसर पर यह सभी उपस्थित थे हाजी शाहिद निजामी आज तक 24 संवाददाता कादर शेख  हमारे समाज सेवी  मोजिन नादिर शाह भी उपस्थित थे पार्षद  अफसाना अशफाक भाई  शेख अब्दुल जहूर मोहम्मद गोरी मुस्तफा गोरी वसीम अयान आशु आरिफ मोहम्मद रजा  कदूश  शेख फरदीन शेख फैजान  करीम शेख नासिर भाई राशिद निजामी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित एवं महिला उपस्थित थी मगरिब की नमाज के बाद 7:00 बजे लंगर  हुसैन खिलाया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post