रेली व सभा में आने पर आभार व्यक्त किया | Raily va sabha main aane pr abhaar vyakt kiya

रेली व सभा में आने पर आभार व्यक्त किया 

रेली व सभा में आने पर आभार व्यक्त किया

आलीराजपुर (अली असगर बोहरा) - क्षेत्र के लोकप्रिय एवं कर्मठ पुर्व विधायक स्व. वेस्ताजी पटेल की 16 वी पुण्यतिथि के अंतर्गत विगत बुधवार को श्रद्धांजली सभा, सदभावना रैली एवं कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन मे पधारे जिले के ग्रामिणजन एवं शहरी क्षेत्र के गणमान्य नागरिको ओर जिले के कांग्रेसी नेता, पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओ, पंच-सरपंच आदि का पटेल परिवार बोरखड द्धारा बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है। उक्त सभी कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर पटेल परिवार के सर्वश्री जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल, क्षेत्रिय विधायक मुकेश पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सेना पटेल इत्यादि सदस्यो ने जिलेभर सहित आसपास के शहरो व अंचलो से कार्यक्रम मे शिरकत करने वालो का ह्रदय से आभार माना है। पटेल परिवार के सभी सदस्यो ने आमजनो से आगे भी इस तरह के सहयोग, आर्शिवचन एवं मार्गदर्शन की अपेक्षा की है। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के जिला मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post