ग्राम बुदरी में निकली नन्दी की शवयात्रा
बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह से लगी महेश्वर तहसील के ग्राम भुदरी में 4 दिन से बीमार चल रहे एक नन्दी को बचाने के लिऐ ग्रामीणो ने उसका देख रेख के साथ खूब इलाज भी कराया लेकिन वह बच नही पाया ओर उसकी मौत हो गई।
पश्चात ग्रामीणजनो द्वारा मृतक नन्दी की ट्रेक्टर ट्राली पर गाजे बाजे से शवयात्रा निकाली गई। इस दौरान गांव की महिलाओं ने भी मृतक नन्दी के शव की पुष्पमाला पहनाकर पुजा की। ग्रामीणजनों ने पूरी विधि विधान के साथ ग्राम के भिलट देव मंदिर के पास उसका अंतिम संस्कार करते हुए दफ़नाया गया।
Tags
khargon