क्वारी नदी के रपटा में दो युवक बहे, एक को बचाया, एक की तलाश जारी
मुरैना (संजय दीक्षित) - चिंनोनि थाना क्षेत्र के अहरोली गांव के पास स्थित कुंवारी नदी के रपटा पर पानी अधिक होने से 2 ग्रामीण नदी में बह गए ।उनमें से एक को ग्रामीणों ने बचा लिया। जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। भारी संख्या में ग्रामीण क्वारी नदी पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार रविवार को कुंवारी नदी पर नहाने के लिए गए हुए थे।तभी अचानक अहरोली रपटा पर पानी अधिक होने से शिशुपाल पुत्र सोवरन सिंह सिकरवार उसका दोस्त की हीरा शर्मा का पैर फिसल गया जिससे नदी के पानी में बह गए। हीरा को ग्रामीणों ने बचा लिया। शिशुपाल सिंह नदी के पानी में देर शाम तक तलाश करने पर भी नही मिला लेकिन ग्रामीणों और पुलिस की खोजबीन जारी हैं। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम शीशपाल सिंह की तलाश में रात भर जुटी रही लेकिन कोई भी सुराग नही लग सका हैं।
Tags
murena
