दुकानों के सामने खड़े रहते वाहन, आवाजाही में लोग होते परेशान
चौपहिया वाहनों क्रासिंग में कई बार बनती विवाद की स्थिति
आमला (रोहित दुबे) - शहर के मेंन मार्केट में लंबे समय से आवाजाही करने वालो को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।जानकारी के मुताबिक पिरमंजिर चौक से लेकर पुराने पुलिस थाना तक खासतौर पर वाहनों की क्रासिंग में वाहन चालक परेशान होते है ।क्रासिंग के समय कई बार दुकानदार या वाहन चालकों के बीच विवाद भी होते है ।अक्सर मेनमार्केट में वाहनों की आवाजाही सुचारू नही होने के कारण जाम की स्थिति बन जाती है ।वही मार्केट में अगर देखा जाए तो इन सब कारणों की मूल वजह यह है कि खरीदी करने आये ग्राहक अपने दोपहिया वाहन दुकानों के सामने खड़े कर देते है ।अगर एक व्यक्ति द्वारा वाहन दुकान के सामने खड़ा किया जाता है तो पंक्तिबद्ध वाहन उसके साथ खड़े होते जाते है ।खरीदी में समय लगता है तो दूसरी ओर वाहनों की आवाजाही में लोगो परेशानी उठानी पड़ती है ।वही मार्केट कई प्रभावशाली व्यापारी लगेज वाहनों को अपने प्रतिष्ठानो के सामने खड़ा करते है जिससे भी वाहनों की जाम की स्थिति बनती है ।गौरतलब होगा साप्ताहिक हाट बाजार के दिन जैसे बुधवार शनिवार सवारी वाहनों की आवाजाही के कारण मेंन मार्केट में लोगो को खासी परेशानी उठानी पड़ती है ।शहर के जागरूक नागरिको का कहना है कि मेंन मार्केट में पिछले कई वर्षों से आमजनों को पार्किंग की समस्या झेलनी पड़ रही है दुकानों के सामने लोग मेंन आवजाही वाली सड़क पर खड़े कर देते है जिससे अन्य वाहनों को आवाजाही नही हो पाती जबकि नगरपालिका के पास वाहनों की पार्किंग की पर्याप्त भूमि है कार्यालय के पीछे हजारो स्केयर फिट का खाली भूखण्ड है मार्केट आये हुए ग्राहक अपने वाहन वहां पार्क कर सकते है जिससे व्यापारियों को भी राहत मिलेगी।
*सड़क किनारे सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण*
देखने मे आया है शहर की मुख्य सड़कों के किनारे शासकीय भूमि पर कई लोगो द्वारा दबंगई दिखाते हुए अपने टिन शेड स्थापित कर दुकाने संचालित की जा रही है जिससे भी वाहनों की आवाजाही में मार्ग सकरे नजर आते है इस मामले में कई मर्तबा लोगो ने राजस्व सहित नपा को भी जानकारियां दी लेकिन कोई कार्यवाही नही हो पाई ।शहर की मुख्य सड़क मेनमार्केट में आवाजाही की उचित व्यवस्था की मांग नागरिको ने जिला प्रशासन से की है।
सड़को में हुए गड्डो से व्यापारीगण परेशान
दूसरी ओर मेंन मार्केट में मटन मार्केट से लेकर तहसील कार्यालय तक सड़को में जगह जगह गड्ढे हो गए है जिन्हें भरने की मांग नगरपालिका से बार बार करने के बाद कोई कार्यवही नही की गई जबकि बोड्खी में नपा नेताओ ने इसी एम इ एस सड़क पर गड्डो में भराव का कार्य तुरन्त करवाया लेकिन नपा कार्यालय से लगे मार्केट में सड़क की व्यवस्था पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे व्यापारियों में नपा के खिलाफ आक्रोश है।
इनका कहना है
जल्द ही मेनमार्केट में वाहनों की आवाजाही की समस्या के निराकारण के प्रयास करेंगे।
एस एन मुकाती
टी आई पुलिस थाना आमला
Tags
dhar-nimad
