पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व.जमुनादेवी की पुण्यतिथी पर श्रद्धासुमन अर्पित कर दी गई श्रद्धांजली | Purv mukhy mantri swargiy jamuna devi ki punytithi pr shraddha suman arpit kr di gai shraddhanjali

पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व.जमुनादेवी की पुण्यतिथी पर श्रद्धासुमन अर्पित कर दी गई श्रद्धांजली


नालछा/बगड़ी (निखिल ग्वाल) - आदिवासी महिला नेत्री एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व.जमुना देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम बगड़ी में बस स्टैंड पर धरमपुरी विधायक पाचीलाल  मेडा के नेतृत्व में श्रद्धांजली सभा का आयोजन कर स्व.जमुनादेवी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर बड़ी संख्या में वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post