मेनर ध्यानचंद ट्राफी का आयोजन जिले के अशासकीय विद्यालयों की 30 टीम के 300 के अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग
झाबुआ (मनीष कुमट) - अशासकीय महाविद्यालयों के खेलों के महाकुंभ मेजर ध्यानचन्द ट्राफी-2019 का आयोजन शारदा विद्या मंदिर ग्राम बिलिडोज झाबुआ पर शारदा स्पोर्ट्स क्लब द्वारा 25 सितंबर, बुधवार को किया जाएगा।
खेल महोत्सव की जानकारी देते हुए शारदा स्पोर्ट्स के सचिव रविन्द्र नायक ने बताया कि ट्राफी में जिलेभर के अशासकीय विद्यालयों की कुल 30 टीमां के साथ 300 से अधिक वि़द्यार्थी (खिलाड़ी) सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के वरिष्ठ रोटेरियन एवं रोटरी मंडल 3040 के डिस्ट्रीक्ट सचिव उमंग सक्सेना तथा सचिव मनोज अरोरा उपस्थित रहेंगे।
जिले के अशासकीय विद्यालयों का सबसे बड़ा आयोजन
आयोजक संस्था के सह-सचिव यशपाल ठाकुर ने बताया कि प्रतिवर्ष यह आयोजन जिले के अशासकीय विद्यालयों का सबसे बड़ा आयोजन होता है। एक मैदान पर सभी अशासकीय विद्यालयों के बच्चें एकत्रित होकर खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर शिक्षा के साथ खेलां में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते है। मेजर ध्यानचंद ट्राफी का सफल आयोजन विगत 6 वर्षों से किया जा रहा है। इस दौरान बास्केट बॉल, व्हालीबॉल एवं कबड्डी जैसे खेलां की प्रतियोगिताएं रखी जाती है। खेलों को निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने के लिए रेफरी बाहर के रहेंगे।
Tags
jhabua
