पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने मंदिर के समीप स्लाटर हाउस रोकने के लिए लिखी अपने पुत्र जयवर्धनसिंह को चिट्ठी
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने अपने पुत्र एवं वर्तमान में नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धनसिंह को एक चिट्ठी लिखकर रायसेन रोड पर स्थित कंकाली माता मंदिर के पास बनने वाले स्लाटर हाउस के निर्माण पर रोक लगाने एवं स्लाटर हाउस अन्य जगह पर निर्माण किए जाने की बात कही। पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह ने लिखा कि भाजपा की शिवराजसिंह सरकार ने वर्तमान में सुभाष नगर के पास बने स्लाटर हाउस को कंकाली मंदिर के पास आदमपुर छावनी में स्थापित करने का फैसला लिया था, जिसका विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने विरोध किया था। आंदोलन और प्रदर्शन भी किए थे जिसके बाद स्लाटर हाउस का कार्य रोक दिया गया था। वहीं 2017 में भोपाल महापौर आलोक शर्मा एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान धार्मिक भावनाओं को दरकिनार कर इस प्रस्ताव और डीपीआर को स्वीकृति दे दी और नगर निगम ने आदमपुर छावनी में इसका काम शुरू कर दिया। दिग्विजयसिंह ने लिखा कि भोपाल के पास रायसेन रो पर बिलखिरिया स्थित कंकाली मंदिर का पर्यटन विभाग संरक्षण और देखभाल करता है ये मंदिर भोपाल शहर ही नहीं वरन मध्यप्रदेश की आस्था का केंद्र है एवं इस वर्ष नवरात्रि पर यहां पर लाखों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मंदिर के रास्ते और भी कई मंदिर स्थित है। ऐसे में स्लाटर हाउस का यहां निर्माण करना ठीक नहीं है। इसलिए दिग्विजयसिंह ने नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धनसिंह का इस ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि इस स्लाटर हाउस को कहीं और शिफ्ट कर दिया डाए ताकि किसी की भी धार्मिक भावना को ठेस नहीं पहुंचे।
Tags
jhabua
