शासकीय मॉडल स्कूल बैहर में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम | Shaskiy model school behar main hua podharopan

शासकीय मॉडल स्कूल बैहर में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम

शासकीय मॉडल स्कूल बैहर में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम

101 पौधे लगाये गये, प्रत्येक आगन्तुक जनप्रतिनिधी अधिकारी से कराते हैं पौधरोपण

बालाघाट (टोपराम पटले) - पर्यावरण जागरूकता अभियान एवं रचनात्मक गतिविधियों के अंतर्गत स्थानीय शासकीय मॉडल स्कूल बैहर में अतिथियों के साथ विद्यार्थियों एवं शिक्षको ने किया पौधरोपण। संस्था के प्राचार्य एस के खोबरागड़े के विशेष आमंत्रण पर शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज जबलपुर के संयुक्त संचालक (क्रीड़ा) सुरेश कुमार उइके, ट्रायबल विभाग के जिला खेल अधिकारी दिनेश कुमार मेश्राम एवं अन्य अतिथियों के साथ विद्यालय प्रांगण में 101 पौधों का रोपण किया गया। 
 
शासकीय मॉडल स्कूल बैहर में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम

पौधरोपण उपरांत श्री उइके द्वारा विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण एवं बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद के महत्व को विस्तार से समझाया एवं सम्बन्धित विषयो पर चर्चा की, स्कूल के प्राचार्य श्री खोबरागड़े ने बताया कि अतिथियों एवं बच्चो द्वारा रोपित किये गए सभी पौधों को जीवित रखने के लिए पूरा विद्यालय समर्पित रहेगा जिस हेतु स्कूल मैनेजमेंट द्वारा ट्री गार्ड भी बनवाकर लगवाए है तथा विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी स्टाफ को नियमित पौधों की देखरेख एवं सफाई करने के निर्देश भी दिए गए है साथ ही इस श्रृंखला को निरन्तर बनाने हेतु विद्यालय में आने वाले प्रत्येक आगन्तुक जनप्रतिनिधी अधिकारी से पौधरोपण करा कर उसे विद्यालय परिवार मिलकर संरक्षित करते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post