भाजपा संगठन के निर्वाचन को लेकर कार्यकर्ताओ की बैठक सम्पन्न
गन्धवानी (महेश सिसोदिया) - भारतीय जनता पार्टी संगठन के दायित्वों के गठन हेतु एक गंधवानी मण्डल के कार्यकर्ताओं की बैठक जिलापंचायत सदस्य करणसिंह रावत के बंगले पर रखी गई,जिसमे संगठन की ओर से नियुक्त निर्वाचन अधिकारी महेंद्रसिंह परिहार मनावर व् दीपक पाण्डे गंधवानी की उपस्थिति में संपन्न हुई संगठन के चुनाव को लेकर महेंद्रसिंह परिहार ने बताया पहले सभी बूथों पर नियमानुसार सक्रीय कार्यकर्ता का आपसी सहमति से चयन किया जावे साथ ही अध्यक्ष के चुनाव के साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्र की कार्यकारिणी भी गठित की जाये जिसके लिये जवाबदार कार्यकर्ता निष्पक्ष रूप से निर्वाचन सम्पन्न करवाये जिसे उत्सव के रूप में मनाने का आग्रह किया गया निर्वाचन के सहयोगी अधिकारी दीपक पाण्डे कार्यकर्ताओ से निवेदन किया सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी संगठन चुनावो में प्रामाणिक रूप से निभाए हम सब को मिलकर भाजपा संगठन को मजबूत करना है निर्वाचन एक प्रक्रिया है जो 3 वर्षो में करवाई जाती है वही आदिवासी नेता केदारसिंह जामोद,कुक्षी निर्वाचन अधिकारी शिवपाल आर्य,मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल मुलेवा,लूणकरण गुप्ता,मोहनलाल काग आदि कार्यकर्ताओ ने बैठक में अपने विचार रखे इस बैठक में गंधवानी मण्डल के सभी सेक्टरों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उस्थित थे बैठक का संचालन लोकेश ब्राईट ने किया व् आभार मयंक खण्डेलवाल ने माना ।
Tags
dhar-nimad

