प्रधानमंत्री सड़क योजना की बड़ी लापरवाही, गांव की सड़क हो गई नाले में तब्दील | Pradhanmantri sadak yojna ki badi laparwahi

प्रधानमंत्री सड़क योजना की बड़ी लापरवाही, गांव की सड़क हो गई नाले में तब्दील

ग्राम पंचायत गांव के सम्मिलित ग्राम नीलकंठी खुर्द की रोड में भरा बारिश का लबालब पानी


छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - ग्राम पंचायत परसगांव के ग्राम नीलकंठी खुर्द मैं ना ही पंचायत मैं ना सचिव सरपंच की नजर है नाही नेता नेताओं की नजर है बारिश के पानी से ग्रामीण लोगों को हो रही है परेशानी बारिश का पानी जो गिरता है वह गांव की मुख्य रोड से होकर के गुजरता है जहां रोड से ही पानी निकासी होती है क्योंकि यह पानी ग्रामीणों के घरों के अंदर तक चला जाता है इससे ग्राम में रह रहे ग्राम वासियों को अपने घर के अंदर भी बहुत सी परेशानियां उत्पन्न हो रही है, अक्सर देखा गया है कि छिंदवाड़ा जिला के ग्रामीण अंचल में जो भी प्रधानमंत्री सड़क योजना से निर्माण कार्य चल रहे हैं उसमें अधिकारी की मिलीभगत से बड़ी लापरवाही हो रही है इस बरसात के समय जगह-जगह रोड उखड़ रही है  आप चाहे रमाकोना भीमालगोंडी  बिछुआ मार्ग ले लो, या रामाकोना घोटी रंगारी मार्ग ले लो, या खुदामा से जोगनीखापा मार्ग ले लो, या उमरानाला से मोहखेड़ पहुंच मार्ग ले लो, सब के हाल बेहाल सडक हो गई हैं, छिंदवाड़ा जिला कोई भी तहसील हर विकासखंड, जहां-जहां प्रधानमंत्री सड़क योजना के काम हुए हैं उन सड़कों के हाल बहुत ही बुरे हो गए हैं, पूरी सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है ,गैरेंटी के नाम पर 5 साल की रिपेयरिंग भी करते हैं, वो भी सिर्फ दिखावा के लिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post