पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने गणेश जी की आरती कर दर्शनार्थ का लाभ लिया | Police Adhikshak vinit jain ne ganesh ji ki arti ki

पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने गणेश जी की आरती कर दर्शनार्थ का लाभ लिया

पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने गणेश जी की आरती कर दर्शनार्थ का लाभ लिया

राणापुर (ललीत बंधवार) - नगर में इन दिनों गणेशोत्सव की धूम मची है। शुक्रवार शाम को पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जैन ने नगर भ्रमण किया। सुभाष मार्ग सुभाष चौपाटी गणेश मित्र मंडल पर एसपी विनीत जैन व थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने गणेश जी की आरती कर दर्शनार्थ का लाभ लिया। इसके बाद मित्र मंडल ने प्रसादी का वितरण किया गया। सुभाष चौपाटी गणेश मित्र मंडल के गोलू सालेचा विवेक जैन आयुष जैन बंटी सालेचा कान्हा सालेचा नारायण पोरवाल  विश्वास जैन अभिनव कटारिया विनित पंचाल आशिष परमार प्रविन नाहार पुर्वेश जैन विशनु पंचाल राहुल जैन शेखर जैन संजय जैन किंचित कटारिया एंव समस्त कार्यक्रता उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post