दक्षता उन्नयन में स्वर्ण और कांस्य पदक लाने वाले 9 शिक्षकों का सम्मान किया
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - दक्षता उन्नयन में गंधवानी विकास खंड के 9 शिक्षकों ने 90 प्रतिशत सफलता हासिल की जिन्हें राज्य सरकार द्वारा स्वर्ण और कासय पदक दिया गया। गंधवानी विकासखंड की मा. विद्यालय घुरसल की श्रीमती रंजना राठोड एव मा. विद्यालय काबरवा के रमेशचंद्र भालके को स्वर्ण पदक मिला। तथा प्राथमिक विद्यालय इदला के देवेंद्र चौधरी प्राथमिक विद्यालय जुलवानिया के धनसिंह कानाश मा.विद्यालय खोड के पप्पू सिंह निगवाल मा. विद्यालय पिपली के धनराज रक्षा माध्यमिक विद्यालय पानवा के दिनेश डोडवे माध्यमिक विद्यालय केशवी के किशोर पटेल प्राथमिक विद्यालय धयडी की श्रीमती सुशीला धारवे को कासय पदक मिला । इन सभी शिक्षकों का कल बीआरसी कार्यालय में गरिमा मय कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित जनप्रतिनिधि और पत्रकारों के द्वारा राज्य शिक्षा विभाग द्वारा भेजा गया सर्टिफिकेट व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गंधवानी जनपद पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती कमला धारवे ने कहा कि गंधवानी जैसे सुदूर ग्रामीण अंचल में शिक्षकों की मेहनत के कारण गंधवानी के होनहार छात्रों ने 90 प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। गंधवानी विकासखंड के शिक्षकों का यह कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है सभी शिक्षकों को मैं बधाई देती हु साथ ही उम्मीद करती हूं कि आप सभी शिक्षकों की मेहनत से अगले वर्ष यह आंकड़ा और ज्यादा बढ़ेगा।
किसान कांग्रेस अध्यक्ष आशिक खान ने कहा कि शिक्षक वो जोहरी है जो विद्यार्थी नामक हीरे को तराश कर देश का भविष्य बना देता है सम्मानित हुए सभी शिक्षको बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
शिक्षा समिति के अध्यक्ष नेपाल मंडलोई ने कहा कि डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में समर्पित किया है जिसे आज हम शिक्षक दिवस के रूप में मना रहे है। जीवन में शिक्षक का महत्वपूर्ण स्थान है मैं शिक्षक दिवस पर आप सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देता हूं।
कार्यक्रम को विकास खंड शिक्षा अधिकारी वीर सिंह राजपूत पत्रकार सुधीर पांडे शिक्षक रंजना राठौड़ रमेशचंद्र भालके दिनेश डोडवे धनराज रक्षा ने संबोधित करते हुए अपनी अपनी बातें विस्तार से बताई। सम्मान समारोह में पत्रकार सोनू गुप्ता कीर्ति राणे शिक्षा विभाग के फतेह सिंह रावत व स्टाफ के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन मांगीलाल सूर्यवंशी ने किया तथा आभार बीआरसी गोरेलाल मंडलोई ने माना।
Tags
dhar-nimad