पोषण और स्वास्थ्य जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया
तिरला (बगदीराम चौहान) - विकासखंड तिरला के अन्तर्गत कन्या हाईस्कूल तिरला में "राष्ट्रीय पोषण माह" अन्तर्गत बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता, पोषण और स्वास्थ्य संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया ।जिसमें स्वास्थ्य विभाग के डॉ. रिंकु कायथ द्वारा किशोरी बालिकाओं को माहवारी के समय स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए और माहवारी के समय साफ-सफाई व सेनेटरी पेड का उपयोग करना चाहिए।इसके संबंधी बालिकाओं को माहवारी के दौरान होने वाली समस्याओ के निराकरण के बारे में बताया गया एवं स्वास्थ्य के लिए पोषक तत्वों की आवश्यकता संबंधी जानकारी दी गई।
इसके साथ ही आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक श्रीमती रूपवंति डावर द्वारा पोषण के बारे में जानकारी दी व स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर शासकीय कन्या हाईस्कूल प्राचार्य श्रीमती कल्पना नालकर, जिला समन्वयक श्री भगवत चिलहाटे, समस्त स्टॉप व डॉ. रिंकु कायथ, समस्त मेडिकल स्टॉफ व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका उपस्थित रहे।
Tags
dhar-nimad

