10 गांव के श्रद्धालुओं ने बिजासन माता के दर्शनों के लिए मांगी अनुमति | 10 gaanv ke shraddhaluo ne bijasan mata ke darshano ke liye mangi anumati

10 गांव के श्रद्धालुओं ने बिजासन माता के दर्शनों के लिए मांगी अनुमति

10 गांव के श्रद्धालुओं ने बिजासन माता के दर्शनों के लिए मांगी अनुमति

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नवरात्रि पर्व के दौरान सागौर के बिजासन माता मंदिर की पूजा अर्चना व दर्शन के लिए 10 गांव के ग्रामीणों ने पूजा अर्चना व दर्शन के लिए धार कलेक्टर श्रीकांत बनोट  को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञात हो आटो टेस्टिंग ट्रैक निर्माण के तहत क्षेत्र की जमीन अधिकृत की गई थी। इसमें बिजासन माता मंदिर जाने वाला मार्ग भी आ गया है, जिससे आवाजाही बंद हो गई है।

सागौर सहित आसपास के 50,000 से अधिक ग्रामीण परिवार नवरात्रि दर्शन पूजा करने के लिए मंदिर जाते हैं । आसपास के ग्रामीण इस मंदिर में चुनरी चढ़ाने भी जाते हैं। इस बार नैट्रिप के आला अधिकारियों नए आने-जाने के लिए बंद कर दिया।

पिछले वर्ष पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ वर्मा ने श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए मंजूरी कराई थी। इस बार नैट्रिप द्वारा  पहल नहीं की है। इस संबंध में श्रद्धालुओं ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल ऑटो टेस्टिंग के अधिकारियों डॉ एन के कुरुपिया व प्रियंका मिश्रा से मिला और नवरात्रि में दर्शन करने के लिए आने जाने की अनुमति मांगी।

प्रतिनिधिमंडल में 10 गांव के किसान राजेश चौधरी एडवोकेट नगर पालिका उपाध्यक्ष हंसराज पटेल देवेंद्र गुप्ता हरि सिंह रघुवंशी राहुल भंडारी संतोष रघुवंशी जी रघुवंशी जागेश्वर पटेल आदि ने ज्ञापन सौंपा।

अधिकारियों ने आश्वासन दिया शीघ्र ही वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर समस्या का हल निकालेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post