चार दिन पूर्व मोरडूंगरा के रहने वाले बदिया गामड़ की मृत्यु से उठा पर्दा
मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - आज से 3 दिन पूर्व में मेघनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र में एफ.सी.आई गोडाउन के गेट पर मेघनगर के एस.पी.जे.ट्रांसपोर्ट ट्रक चालक बदीया पिता नारसिंह गामड़ उम्र 35 वर्ष निवासी मोरडूंगरा की अज्ञात कारणों से मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद मेघनगर पुलिस ने घटना की जांच कर पर्दा हटाए दरअसल पूरी घटनाक्रम की बात करें तो दिनांक 18 सितंबर को बदीया ने 7 बजे 108 की सीएचएस मेघनगर शासकीय अस्पताल लाया। डॉक्टर हितेश नायक ने बदीया को मृत घोषित कर दिया।रात्रि 11बजे मृतकों के परिवार ने शव को अस्पताल के बाहर रखकर रोड जाम करने की धमकी के साथ हंगामा भी किया था।
जिसके अगले दिन झाबुआ फर्स्ट सीन क्राइम के डॉक्टर मुजालदा व थांदला एसडीओपी एवं अन्य द्वारा जांच की गई जांच के बाद ट्रक क्रमांक एमपी 45 एच 5550 के चालक आरोपी के खिलाफ धारा आईपीसी धारा 279,337,304 mv एक्ट184 एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। अब पुलिस द्वारा आईटीओ को नोटिस भेजकर उक्त वाहन किस ड्राइवर द्वारा चलाया जा रहा था व ट्रक मालिक के बयान के आधार पर चालक पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Tags
jhabua

