पोषण आहार को लेकर निकली जन जागरण रैली | Poshan aahar ko lekar nikali jan jagran raily

पोषण आहार को लेकर निकली जन जागरण रैली

पोषण आहार को लेकर निकली जन जागरण रैली

बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह में चल रहे पोषण माह के तहत महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषण आहार को लेकर स्कूल के छात्राओं की एक जन जागृति रैली नगर में निकली।

परियोजना अधिकारी सुरेश शिंदे के नेतृत्व में वार्ड क्रमाक 11 कन्या शाला से निकली रैली बस स्टैंड महेश्वर रोड मुख्य चौराहा होते हुए पुनः स्कूल पहुची। रैली में सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ सहित छात्राए नारो के माध्यम से फल सब्जी खादय पदार्थो का स्वच्छता पूर्वक उपयोग करने का संदेश देते हुए चल रही थी।

पोषण आहार को लेकर निकली जन जागरण रैली

रैली में स्कूल के अध्यापक राधेश्याम चौहान,केशरे मेडम सहित सुपरवाइजर कृष्णा शर्मा,अनिता बिर्ला,किरण सिटोले,उषा सूर्यवंशी, कविता बघेल,सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कविता भटोरे, अर्चना आरस,अर्पिता उपाध्याय भागू वर्मा,शिखा पारगिर शेरबानो,भागवती घायल ज्योति पवार,रेखा खेडेकर मंजुला मालवीय सुनीता पँवार,लक्ष्मी चौहान,देवबाला शर्मा,कमला चौहान,मंजू वर्मा अर्चना शर्मा,आदि शामिल हुए।

पोषण आहार को लेकर निकली जन जागरण रैली

रैली के समापन अवसर पर परियोजना अधिकारी सुरेश शिंदे द्वारा सभी छात्राओ को स्वच्छता पूर्वक फल सब्जियों  के उपयोग करने के तरीकों को बताया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post