मध्यान भोजन अच्छी गुणवत्ता का बनाना चाहिए बच्चे देश का भविष्य है - नेपाल मंडलोई
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - गंधवानी विकासखंड के मध्यान भोजन समिति के अध्यक्षो एवं शाला के शिक्षकों से मेरा अनुरोध है कि मध्यान्ह भोजन पर विशेष ध्यान देकर अच्छी गुणवत्ता का बनाएं ताकि बच्चों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो क्योंकि बच्चे हमारे देश का भविष्य है इनका ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है कई बार मध्यान्ह भोजन में गलतियां पाई जाती है लेकिन इन सबके बीच हम सब का प्रयास यही होना चाहिए कि बच्चों को अच्छा भोजन मिले और उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े उक्त बात गंधवानी विकासखंड शिक्षा समिति के अध्यक्ष नेपाल मंडलोई ने कल मध्यान भोजन समितियों को चूहा और गैस टंकी वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यान भोजन बनाने वाले समूह को पहले लकड़ी जलाकर भोजन बनाना पड़ता था जिससे उन्हें परेशानियां होती थी लेकिन शासन के द्वारा गैस टंकी और चूल्हा मिलने से परेशानियों से निजात मिलेगी।
उक्त कार्यक्रम को गंधवानी जनपद पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती कमला धार्वे व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल सिंह बरनाला किसान कांग्रेस अध्यक्ष आशिक खान ने संबोधित किया
उक्त कार्यक्रम में गंधवानी ब्लॉक की 432 में से 373 माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय में बनने वाले मध्यान्ह भोजन समितियों को गंधवानी एचपी गैस एजेंसी श्री सिद्धिविनायक के माध्यम से गैस टंकी चूल्हा और सुरक्षा किट अतिथि द्वारा वितरित किया गया।
कार्यक्रम में पत्रकार सुधीर पांडे सोनू गुप्ता बीआरसी गोरेलाल मंडलोई फतेहसिंह रावत कीर्ति राणे जगदीश मालवीय लक्की राठौर लखन का सूरज पवार दीपक धार्वे दयाराम जमरा सिद्धिविनायक गैस एजेंसी क्या संदीप सोलंकी सहित कई लोग मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन मांगीलाल सूर्यवंशी ने किया।
Tags
dhar-nimad