लगातार हो रही नगर पालिका परिषद की कारवाई से दुकानदार और व्यापारी में हड़कंप | Lagatar ho rhi nagar palika parishad ki karywahi

लगातार हो रही नगर पालिका परिषद की कारवाई से दुकानदार और व्यापारी में हड़कंप

लगातार हो रही नगर पालिका परिषद की कारवाई से दुकानदार और व्यापारी में हड़कंप

बालाघाट (टोपराम पटले) - नगरपालिका परिषद् मलांजखण्ड के अंतर्गत मोहगाव में आज नगरपालिका सीएमओ लक्ष्मण सिंह सारस व उनकी टीम सहित   प्लास्टिक और खाद्य पदार्थों का निरीक्षण किया  जिसमें किराना दुकानो का निरीक्षण किया जिसमें नरेश छावडा किराना दुकान में 1 कुटंल प्लास्टिक जप्त कि गई तथा अनेकों खाद्य पदार्थों जिसकी समयावधि समाप्त हो गई थी जो जप्त किए गए हैं। नरेश छावडा का 12500/-  रूपये का जुर्माना लगाया गया है साथ होटलों में भी निरिक्षण किया गया।

लगातार हो रही नगर पालिका परिषद की कारवाई से दुकानदार और व्यापारी में हड़कंप

Post a Comment

Previous Post Next Post