लगातार हो रही नगर पालिका परिषद की कारवाई से दुकानदार और व्यापारी में हड़कंप
बालाघाट (टोपराम पटले) - नगरपालिका परिषद् मलांजखण्ड के अंतर्गत मोहगाव में आज नगरपालिका सीएमओ लक्ष्मण सिंह सारस व उनकी टीम सहित प्लास्टिक और खाद्य पदार्थों का निरीक्षण किया जिसमें किराना दुकानो का निरीक्षण किया जिसमें नरेश छावडा किराना दुकान में 1 कुटंल प्लास्टिक जप्त कि गई तथा अनेकों खाद्य पदार्थों जिसकी समयावधि समाप्त हो गई थी जो जप्त किए गए हैं। नरेश छावडा का 12500/- रूपये का जुर्माना लगाया गया है साथ होटलों में भी निरिक्षण किया गया।
Tags
dhar-nimad