पुलिस कर रही खनिज विभाग का काम दो हाईवा जप्त कर विभाग के सुपुर्द किए | Police kr rhi khanij vibhag ka kaam

पुलिस कर रही खनिज विभाग का काम दो हाईवा जप्त कर विभाग के सुपुर्द किए

पुलिस कर रही खनिज विभाग का काम दो हाईवा जप्त कर विभाग के सुपुर्द किए

धामनोद (मुकेश सोडानी) - अवैध रेत उत्खनन को लेकर इन दिनों पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है लगातार वाहनों की जांच कर जिन वाहनों में खनिज नियम के विरुद्ध माल भरा होता है उन्हें जप्त कर खनिज विभाग के सुपुर्द कर रही है ऐसी ही एक कार्रवाई थाना प्रभारी दिलीप चौधरी ने मंगलवार की प्राप्त जानकारी के अनुसार  दो हाइवा वाहन बड़ी मात्रा में रेत भरकर  परिवहन कर रहे थे इसकी सूचना थाना प्रभारी को मिली तत्काल थाना प्रभारी ने दोनों वाहनों को पलाश मार्ग पर रोका तथा रॉयल्टी एवं अन्य दस्तावेज जांचे दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर तत्काल खनिज विभाग के  धार में पदस्थ अधिकारियों को सूचना दी बाद धार से खनिज विभाग के अधिकारी धामनोद पहुंचे दोनों वाहनों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की

पुलिस कार्रवाई करती है खनिज  विभाग की चुप्पी क्यों

नियमानुसार रेत परिवहन पर जिम्मेदारी से कार्रवाई करना खनिज विभाग का काम है लेकिन खनिज विभाग के आला अधिकारी कार्रवाई करने से हमेशा बचते हैं खनिज  विभाग के अधिकारियों का काम  अब पुलिस और अन्य तहसील अधिकारी कर रहे हैं थाना प्रभारी दिलीप चौधरी ने बताया कि सूचना पर कार्रवाई की जाती है परिवहन में यदि सही दस्तावेज पाए जाते है तो उसे छोड़ भी देते हैं लेकिन जो वाहन बिना दस्तावेज के रेत का परिवहन कर रहे हैं उनके खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी समाचार लिखे जाने तक खनिज विभाग के  धार से अधिकारी धामनोद पहुंच चुके थे तथा दोनों वाहनों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गयी

Post a Comment

Previous Post Next Post