फर्राटे इंग्लिश में बात की तो विधायक वाहन से नीचे उतरे बुजुर्गों को लगाया गले
धामनोद (मुकेश सोडानी) - प्रतिभाएं कहां छुपी होती है यह किसी को पता नहीं चलता है आमतौर पर देखा जाता है कि सूट बूट पहनकर रहने वाले व्यक्ति ही अधिकांश रूप से अंग्रेजी में बात करते पाए जाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है ग्रामीण भी इन सब चीजों में पीछे नहीं मंगलवार विधायक निवास पर एक 68 वर्षीय बुजुर्ग पहुंचे तथा अपने कार्य से वाहन में बैठकर जा रहे विधायक पाचीलाल मेड़ा को रोका और अंग्रेजी में कहा कि कहा कि वेयर आर यू गोइंग मिस्टर एमएलए सर आय हेव फ्रॉम हेयर फॉर सम वर्क विल यु प्लीज़ हेल्प मी उसकी बात सुनते ही विधायक हतप्रभ रह गए तथा नीचे उतर कर बुजुर्गों को गले लगाया तथा उनकी समस्या को जानकर उसे हल् किया प्राप्त जानकारी के अनुसार अंग्रेजी में बात करने वाला बुजुर्ग व्यक्ति समीपस्थ ग्राम का रहने वाला लक्ष्मण मुकाती था मुकाती ने बताया कि उन्होंने 1969 में हाई सेकेंडरी पास की तथा शुरू से ही उन्हें अंग्रेजी का ज्ञान है लेकिन पारंपरिक वेशभूषा से हटकर कभी उन्होंने कोई दिखावा नहीं किया कभी कबार उच्च अधिकारियों के यहां जाता हूं तो अंग्रेजी में वार्तालाप कर लेता हूं वहां पर विधायक के समर्थक विनय पाटीदार संजय पवार विजय डोंगले सुदामा सेन जय सिंह पटेल राहुल राठौड़ एवं मीडियाकर्मी मुकेश सोडानी विकास पटेल भी मौजूद थे उन्होंने भी आए हुए बुजुर्ग को अंग्रेजी में बात करते देख उनके सरल व्यवहार की सभी ने प्रशंसा की
Tags
dhar-nimad
