गोवंश से भरा वाहनों का प्रकरण दर्ज
धामनोद (मुकेश सोडानी) - राजस्थान से महाराष्ट्र की ओर काटने के लिए ले जा रहा है 9 गोवंश की सूचना मिलते ही हिंदू संगठन ने वाहन क्रमांक mp09 gg 9772 को रोका एवं पाया गया की गाड़ी मे क्रूरता पूर्वक गोवंश भरे हुए थे जिसमें एक गोवंश मृत भी पाया गया बाद थाना धामनोद पुलिस ने 469 और 11 घ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी रियाज पिता मोहम्मद कुरेशी को गिरफ्तार किया
Tags
dhar-nimad
