गोवंश से भरा वाहनों का प्रकरण दर्ज | Govansh se bhara vahano ka prakran darj

गोवंश से भरा वाहनों का प्रकरण दर्ज 

गोवंश से भरा वाहनों का प्रकरण दर्ज

धामनोद (मुकेश सोडानी) - राजस्थान से महाराष्ट्र की ओर काटने के लिए ले जा रहा है 9 गोवंश की सूचना मिलते ही  हिंदू संगठन ने वाहन क्रमांक mp09 gg 9772 को रोका एवं  पाया गया की गाड़ी मे  क्रूरता पूर्वक गोवंश भरे हुए थे जिसमें एक  गोवंश मृत  भी पाया गया  बाद थाना धामनोद पुलिस ने 469 और 11 घ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी रियाज पिता मोहम्मद कुरेशी को गिरफ्तार  किया

Post a Comment

Previous Post Next Post