पुलिस कल्याण फ्यूल पम्प का किया शुभारंभ | Police kalyan fuel pamp ka kiya shubharambh

पुलिस कल्याण फ्यूल पम्प का किया शुभारंभ

अटेर विधायक पर कस सकता है पुलिस का शिकंजा, गृहमंत्री ने दिए संकेत


बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्य प्रदेश के खरगोन में सरकार द्वारा पुलिस कल्याण फ्यूल पम्प की सौगात मिली है, रविवार को जिसके उदघाटन की बेला में गृह मंत्री बाला बच्चन संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ सहित स्थानीय विधायक रवि जोशी झूमा सोलंकी सहित डीआईजी श्री शर्मा एसपी सुनील पांडेय एडिशनल एसपी की उपस्थिति फ्यूल पम्प का श्रीगणेश हुआ।

इस दौरान गृह मंत्री बाला बच्चन ने मिडिया से ख़ास चर्चा में बताया की फ्यूल पम्प की खरगोन जिले को अनूठी सौगात मिली है। मिडिया से रूबरू बाला बच्चन ने पुलिस विभाग के पदाधिकारियो के खिलाफ पूर्व में हुयी घटनाओ पर नकेल कसने की बात कहते हुये बताया की कानून व्यवस्था में खलल डालनेवाले किसी भी व्यक्ति को बख्सा नही जायेगा, वही उन्होंने यह भी बताया की भाजपा के पन्द्रह वर्ष के कार्यकाल के बाद कांग्रेस की सरकार बनने से भाजपा बोखला रही है और उलटे सीधे बयानबाजी करते दिख रही है।

अटेर के भाजपा विधायक द्वारा एसपी को थप्पड़ मारने की धमकी देने के मामले में गृहराज्यमंत्री बाला बच्चन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा मेरे संज्ञान में ये मामला है। पुलिस अपना काम कर रही है कानून से बड़ा और कानून से ऊपर कोई नहीं है। मेरी जानकारी में आया है कि वहां इस तरह का कृत्य करने की कोशिश की गई थी। इस कारण हमारी पुलिस ने रोका है। मध्यप्रदेश में किसी को इस तरह कानून हाथ में नहीं लेने देंगे, जो भी इस तरह का कृत्य करेगा उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई करेंगे। गृहमंत्री बाला बच्चन खरगोन जिला मुख्यालय पर पुलिस पेट्रोल पम्प का शुभारंभ करने पहुंचे थे। 

कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गृहराज्य मंत्री बच्चन ने कहा इनकी 15 साल सरकार थी। कानूनी रूप से जो शिकंजा कसना था वो नहीं कश सके। वो हमारी 8 महीने की सरकार ने माननीय मुख्यमंत्री जी कमलनाथ के नेतृत्व में किया है। सभी तरह के अपराधों में गिरावट आई है। बेतूल में पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे के इंद्रदेव के शिवराज सिंह से नाराज होने से अधिक बारिश होने के सवाल पर गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा ये उनके व्यक्तिगत बयान हैं।

पूर्व मंत्री विजय शाह के कांग्रेसियों को नपुंसक कहने के मामले में गृहमंत्री बाला बच्चन का कहना है इससे इनकी सोच का लेवल पता चलता है कि इनकी मानसिकता क्या है। और मैं आपको यह बता देना चाहता हूं कि यह सरकार के आदी हो चुके थे। अब सरकार से बाहर रहने के कारण छटपटा रहे हैं। पहले स्टार्टिंग में ही इन्होंने कोशिश की कि इस सरकार को उखाड़ फेंके लेकिन मैं यहां बता देना चाहता हूं कि कमलनाथ जी के सरकार अंगद के पैर की तरह है अड़ी है इसलिए सारे बौखलाहट में इस तरह की बयान बाजी कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post